JACK IN HINDI
JACK

गाड़ियों में टायर के पंचर हो जाने या किसी अन्य प्रकार के कार्यो के लिए गाड़ी को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए जैक का प्रयोग किया जाता है जैक अलग अलग कैपेसिटी और उसे लगाने के स्थान तथा अलग अलग आकर के आधार पर उपलब्ध होते है
TYPES
1) MECHANICAL JACK
2) HYDRAULIC JACK
MECHANICAL JACK
इसमें मैकेनिकल लीवरेज का प्रयोग किया जाता है ये लीवरेज स्क्रू या गियर के द्वारा प्राप्त किय जाता है इसके कार्य करने का सिद्धांत नट बोल्ट जैसा ही होता है मैकेनिकल जैक में समय समय पर तेल या ग्रीस डालने की अवसक्ता होती है
MECHANICAL JACK TYPES
1) PILLER TYPE
2) SCREW TYPE


3) RATCHET WITH TEETH BAR TYPE JACK
4) SEIZURE TYPE SCREW JACK
5)INCLINED SCREW BUMPER JACK
HYDRAULIC JACK
इस प्रकार के जैक की सहायता से कम समय में भारी से भारी वाहन को बहुत कम ताकत लगाकर ऊपर उठाया जा सकता है इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर को पावर से रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें पम्प सिलिंडर पिस्टन वाल्व इत्यादि का प्रयोग किया जाता है हाइड्रोलिक जैक के हैंडल को जब दबाया जाता है तब तेल का प्रेशर पिस्टन पर पड़ता है जो उस ताकत को बढ़ा देती है

इसमें दबाव को निष्क्रिय करने के लिए प्रेशर रिलीज़ वाल्व लगा होता है जो जाता है तब तेल का प्रेशर कम हो जाता है और जैक अपने आप ही निचे आ जाता है इसमें तेल क मात्रा को समय समय पर चेक करना चाहिए और यदि इसमें एयर आ जाये तो एयर ब्लीडिंग करनी चाहिए
HYDRAULIC JACK
1)BOTTLE TYPE HYDRAULIC JACK :- इसे सभी कार्यो में प्रयोग किया जाता है
इसे सभी कार्यो में प्रयोग किया जाता है

2)TROLLEY TYPE HYDRAULIC JACK:- इसे वर्कशॉप में प्रयोग किया जाता है

Comments
Post a Comment