clr bada hota hai size mein aur ye r0 se start hota haiye genrally colorfull hota hai  iske pass pr likha hota hai dc jack ke pass hota hai 6 gen tak ke motherboard mein clr pe voltage inject kr skte hai 

TURBOCHARGER IN HINDI

                        TURBOCHARGER


TURBOCHARGER इंजन की शक्ति (POWER) को बढ़ाता है  ये इंजन मे वायुवीय दक्षता  (VOLUMETRIC EFFICIENCY) को बढ़ाती है यानि ENGINE मे ज्यादा से ज्यादा AIR हवा को भेजने का कार्य करती है ये इंजीन के EXHAUST GAS की शक्ति से चलता है इसे चलाने के लिए किसी  MOTOR या इंजीन की शक्ति का प्रयोग नही किया जाता है इससे इंजन की HP (HORSEPOWER)   बढ़ जाती है और ईंधन  (FUEL) की खपत नहीं होती है इसका  एक प्रकार सुपरचार्जेर  (SUPERCHARER) होता है जो यही काम करती है केवल अंतर इतना होता है की ये इंजन की क्रैंक शाफ्ट से बेल्ट के जरिये पॉवर (POWER) लेती है इंजन की शक्ति से चलता है 

PARTS:-TURBOCHARGER कई पार्ट्स से मिल कर बना होता है

1) COMPRESSION HOUSING

2) TURBINE HOUSING

3) COMPRESSION WHEEL 

4) TURBINE WHEEL 

5) BEARING AND SHAFT

इसके अलावा भी इसमें कई PARTS लगे होते है लेकिन मुख्यतः ये 4 पार्ट्स लगे होते है

Image result for turbocharger


Working:-



इसमें दो अलग-अलग HOUSING होती है इन HOUSING के अंदर WHEEL लगी होती है HOUSING का अर्थ उसका COVER होता है जो उसे ढकता है जिसमे ये एयर को SUCK यानि खिंचती है या बहार ढकेलती है ये व्हील पंखे की तरह होती है EXHAUST GAS जब TURBINE के INLET HOUSING से अंदर जाती है तब TURBINE के WHEEL तेजी से घूमते है ये व्हील्स एक shaft से जुडी होती है जो शाफ़्ट के दूसरे ओर COMPRESSION WHEELसे जुडी होती है जिसके कारन वो भी घुमने लगती है जिसके कारण COMPRESSION HOUSING के इनलेट (INLET) से हवा(AIR) अंदर आ जाती है व्हील्स (WHEEL ) इस हवा को तेजी से बहार फेकती है जो सिधे ENGINE के इनलेट PORT में चली जाती है और जब इंजन मे AIR AND FUEL MIXTURE जलती है और EXHAUST बाहर आती है तब ये EXHAUST सीधे टरबाइन मे चली जाती है


इसके बारे में किसी और जानकारी के लिए आप यहाँ कमेंट कर पुछ सकते है 

Comments

  1. अगर टर्बो चार्जर काम करना बंद कर दे तो क्या पिकअप कम होगा या एवरेज पर फर्क पड़ेगा

    ReplyDelete
  2. Tarbocharger se kitne pratisat urga milti hai

    ReplyDelete
  3. Kya torbo kharab ho Jane par gadi chala sakte hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ENGINE COOLING SYSTEM IN HINDI

WHAT IS HP BHP AND IHP AND FHP

THERMOSTAT VALVE IN HINDI