JACK IN HINDI

Image
JACK  गाड़ियों में टायर के पंचर हो जाने या किसी अन्य प्रकार के कार्यो के लिए गाड़ी को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए जैक का प्रयोग किया जाता है जैक अलग अलग कैपेसिटी और उसे लगाने के स्थान तथा अलग अलग आकर  के आधार पर उपलब्ध होते है TYPES 1) MECHANICAL JACK 2) HYDRAULIC JACK MECHANICAL JACK इसमें मैकेनिकल लीवरेज का प्रयोग किया जाता है ये लीवरेज स्क्रू या गियर के द्वारा प्राप्त किय जाता है इसके कार्य करने का सिद्धांत नट बोल्ट जैसा ही होता है मैकेनिकल जैक में समय समय पर तेल या ग्रीस डालने की अवसक्ता होती है MECHANICAL JACK TYPES 1) PILLER TYPE 2) SCREW TYPE 3) RATCHET WITH TEETH BAR TYPE JACK 4) SEIZURE TYPE SCREW JACK 5)INCLINED SCREW BUMPER JACK HYDRAULIC JACK इस प्रकार के जैक की सहायता से कम समय में भारी से भारी वाहन को  बहुत कम ताकत लगाकर ऊपर उठाया जा सकता है इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर को पावर से रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें पम्प सिलिंडर पिस्टन वाल्व इत्यादि का प्रयोग किया जाता है हाइड्रोलिक जैक के हैंडल को जब दबाया जाता है तब ते...

CYLINDER LINER IN HINDI

Cylinder liner:-

Image result for CYLINDER LINER

इंजन में सिलिंडर बोर के अंदर पिस्टन चलते है जिनमे लगे रिंग्स के कारण सिलिंडर वाल से घिसटकर चलते है और पावर स्ट्रोक के दौरान इसमे बहुत अधिक गर्मी पैदा होती है जिससे इनकी दीवार धीरे-धीरे घिसने लगती है अगर इनकी दीवारे घिस जाएगी तो सिलिंडर में गैस लीक होने लगेगी जिससे पावर नही मिल पायेगा यदि सिलिंडर ब्लॉक में बिना लाइनर के पिस्टन फिट कर दिया जाए तो इसकी दीवार और जल्दी घिसने लगेगी जिससे हमें पूरे ब्लॉक को ही बदलना पड़ेगा इससे बचने के लिए लाइनर का प्रयोग किया जाता है

MATERIAL:-

ये लाइनर साधारणतः cast iron alloyed(chromium,molyvedniu,vanadium)  का होता है इसमे graphine भी मिला होता है जो लुब्रीकेंट का कार्य करता है और जंग घिसावट और टेम्प्रेचर को सहने योग्य बनाता है

TYPES OF CYLINDER LINER:-

1)DRY LINER(सुख लाइनर)
2)WET LINER(गिला लाइनर)

1)DRY LINER:-

इन लाइनर का प्रयोग अधिकतर किया जाता है इसमें पुराने घिसे हुए लाइनर के ऊपर ही इसको फिट कर दिया जाता है ये सीधे वाटर जैकेट के संपर्क में नही होते हैं इसलिए ये अच्छी तरह ठंडी नही हो पाती है इसमें जंग नही लगता और इनकी मोटाई 1.5 mm से 3 mm तक हो सकती है इनके ऊपर वाले सिरे पर flange बना होता है इनके फ्लैंज के साथ पैकिंग नही लगी होती इसकी बाहरी सतह finishing चिकनी करनी पड़ती है इसके बाद फिट करने के बाद इनकी अंदर की सतह फिनिश की होती है इनको आसानी से फिट किया जा सकता है

DRY LINER.

ये पूर्ण रूप से cylinder बैरल का काम करते है इनको पुराने लाइनर को निकाल के फिट किया जाता है ये वाटर जैकेट के सीधे संपर्क में रहते है इनके लाइनर में ऊपर वह नीचे पैकिंग रिंग लगाकर टाइट सील बनाना जरूरी होता है इसके लिए इसके जपेर तांबे के गैस्केट से सील किया जस्ता है तथा नुचे की ओर से दो टाइट रबर रिंग का प्रयोग करते है जो पानी को निकालने से रोकती है इनकी मोटाई ड्राई लाइनर की अपेक्षा 1.5 से 6 mm तक होती है इनकी बाहरी सतह को फिनिश करने की जरूरत नही होती है


Comments

  1. nice post,
    Accurate Technocast is the most significant Cylinder Liners and Sleeves Supplier, Exporter & Manufacturer in Rajkot. We provide high-quality Cylinder Liners and Sleeves at Gujarat in the Affordable rate
    Website : Accurate Technocast

    ReplyDelete
  2. shiv shyamal multimedia providing best phostoshot of pre wedding.and videography also.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ENGINE PARTS NAME IN HINDI

ENGINE COOLING SYSTEM IN HINDI

WHAT IS HP BHP AND IHP AND FHP