JACK IN HINDI

Image
JACK  गाड़ियों में टायर के पंचर हो जाने या किसी अन्य प्रकार के कार्यो के लिए गाड़ी को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए जैक का प्रयोग किया जाता है जैक अलग अलग कैपेसिटी और उसे लगाने के स्थान तथा अलग अलग आकर  के आधार पर उपलब्ध होते है TYPES 1) MECHANICAL JACK 2) HYDRAULIC JACK MECHANICAL JACK इसमें मैकेनिकल लीवरेज का प्रयोग किया जाता है ये लीवरेज स्क्रू या गियर के द्वारा प्राप्त किय जाता है इसके कार्य करने का सिद्धांत नट बोल्ट जैसा ही होता है मैकेनिकल जैक में समय समय पर तेल या ग्रीस डालने की अवसक्ता होती है MECHANICAL JACK TYPES 1) PILLER TYPE 2) SCREW TYPE 3) RATCHET WITH TEETH BAR TYPE JACK 4) SEIZURE TYPE SCREW JACK 5)INCLINED SCREW BUMPER JACK HYDRAULIC JACK इस प्रकार के जैक की सहायता से कम समय में भारी से भारी वाहन को  बहुत कम ताकत लगाकर ऊपर उठाया जा सकता है इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर को पावर से रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें पम्प सिलिंडर पिस्टन वाल्व इत्यादि का प्रयोग किया जाता है हाइड्रोलिक जैक के हैंडल को जब दबाया जाता है तब ते...

OIL DIPSTICK IN HINDI

OIL DIPSTICK

Related image

इंजन आयल दिप स्टिक की सहायता से इंजन आयल की मात्रा(LEVEL ) को जाँचा जाता है की इंजन में अभी कितनी आयल है ये इंजन के आयल सम्प में अर्थात आयल चैम्बर में इस प्रकार से डूबी होती है की इसका निचा का भाग चैम्बर में भरे आयल में हमेशा डूबा रहे यह एक लोहे की पतली चपटी पट्टी की एक तार होती है इस रोड में तीन निशान बने होते है लो,फुल और डेंजर( LOW,FULL AND DANGER) लो का मतलब होता है आपके इंजन में आयल की मात्रा अभी कम है फुल का मतलब होता है अभी आयल का लेवल ज्यादा है और डेंजर का अर्थ होता है की आपका इंजन में आयल अभी खतरे के निशान पर है इसमें तुरंत आयल की जरुरत है आयल डालते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आयल का लेवल न ही लो हो और न ही फुल के ऊपर इसका लेवल हमेशा लो और फुल के बिच ही रखना चाहिए और समय-समय पर इसको देखना चाहिए

ENGINE OIL FILTER IN HINDI

PROPERTIES OF LUBRICANT IN HINDI

OIL PUMP TYPE IN HINDI

ENGINE LUBRICATION METHODS IN HINDI

ENGINE OIL DEFECTS IN HINDI

GEAR OIL RATING IN HINDI

TYPES OF LUBRICANTS IN HINDI

Comments

Popular posts from this blog

ENGINE PARTS NAME IN HINDI

ENGINE COOLING SYSTEM IN HINDI

WHAT IS HP BHP AND IHP AND FHP