JACK IN HINDI

Image
JACK  गाड़ियों में टायर के पंचर हो जाने या किसी अन्य प्रकार के कार्यो के लिए गाड़ी को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए जैक का प्रयोग किया जाता है जैक अलग अलग कैपेसिटी और उसे लगाने के स्थान तथा अलग अलग आकर  के आधार पर उपलब्ध होते है TYPES 1) MECHANICAL JACK 2) HYDRAULIC JACK MECHANICAL JACK इसमें मैकेनिकल लीवरेज का प्रयोग किया जाता है ये लीवरेज स्क्रू या गियर के द्वारा प्राप्त किय जाता है इसके कार्य करने का सिद्धांत नट बोल्ट जैसा ही होता है मैकेनिकल जैक में समय समय पर तेल या ग्रीस डालने की अवसक्ता होती है MECHANICAL JACK TYPES 1) PILLER TYPE 2) SCREW TYPE 3) RATCHET WITH TEETH BAR TYPE JACK 4) SEIZURE TYPE SCREW JACK 5)INCLINED SCREW BUMPER JACK HYDRAULIC JACK इस प्रकार के जैक की सहायता से कम समय में भारी से भारी वाहन को  बहुत कम ताकत लगाकर ऊपर उठाया जा सकता है इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर को पावर से रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें पम्प सिलिंडर पिस्टन वाल्व इत्यादि का प्रयोग किया जाता है हाइड्रोलिक जैक के हैंडल को जब दबाया जाता है तब ते...

THERMOSTAT VALVE IN HINDI

THERMOSTAT VALVE


Image result for thermostat valve

ये वाल्व इंजन के कूलिंग सिस्टम के लिए लगाया जाता है इसका काम इंजन के अंदर जब वाटर जैकेट में पानी का एक निश्चित टेम्प्रेचर होता है तभी ये अपना वाल्व खोलता है और पानी को बाहर आने देता है ये तापमान लगभग 180 डिग्री सेल्सियस होता है इस पानी में कूलैंट मिला होता है जो इंजन के अंदर मौजूद पानी को जमने से रोकता है और उसका बोइलिंग पॉइंट को बढ़ा देता है और वाटर जैकेट में जंग लगने से रोकता है थर्मोस्टेट वाल्व को इंजन वाटर जैकेट के निकास मार्ग यानि आउटलेट पर लगाया जाता है और थर्मोस्टेट का दूसरा सिरा रेडियेटर के अपर टैंक से जोड़ा जाता है थर्मोस्टेट वाल्व के ख़राब हो जाने के कारण इंजन बहुत  जल्दी गर्म हो जाता है ये एक मैकेनिकल डिवाइस है
इंजन के कूलिंग सिस्टम के बारे में आप यहाँ इस लिंक से विस्तार से जान सकते है

ENGINE COOLING SYSTEM IN HINDI

RADIATOR IN HINDI

RADIATOR PRESSURE CAP IN HINDI

ENGINE WATER PUMP IN HIND

WATER JACKET IN HINDI

ये दो प्रकार के होते है

1 ) बेलौ टाइप  (BELOW TYPE)
2 ) वैक्स टाइप (WAX TYPE )

बेलौ टाइप  (BELOW TYPE)


इसके अंदर में किसी तरह का तरल प्रदार्थ भरा होता है जैसे ऐसीटोन एलकोहल भरा होता है जब इंजन में पानी का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है तब ये वाल्व उस पानी के संपर्क में रहताहै जिससे इसके अंदर मौजूद तरल वाष्प में बदलने लगता है वाष्प में बदलने के कारण इसका वाल्व ऊपर उठ कर मार्ग को खोल देता है जिससे कूलेंट बाहररेडियेटर में चला जाता है

 वैक्स टाइप (WAX TYPE)


Image result for thermostat valve

वैक्स टाइप THERMOSTAT VALVE में थर्मोस्टेट वाल्व के अंदर वैक्स यानि मोम भरा होता इंजन के कूलेंट की गर्मी से ये वैक्स पिघल जाती है और वाल्व को खोल देती है



Comments

Popular posts from this blog

ENGINE PARTS NAME IN HINDI

ENGINE COOLING SYSTEM IN HINDI

WHAT IS HP BHP AND IHP AND FHP